ओके…राज्य युवा महोत्सव में साहिबगंज के कलाकार दिखायेंगे जौहर
साहिबगंज: कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य युवा महोत्सव 28 फरवरी से दो मार्च तक रांची में आयोजित किया गया है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए साहिबगंज जिले से शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी शाहिद अख्तर व जिला समन्वयक श्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में 100 सदस्यीय टीम वनांचल एक्सप्रेस से रांची रवाना हुए. […]
साहिबगंज: कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य युवा महोत्सव 28 फरवरी से दो मार्च तक रांची में आयोजित किया गया है.
जिसमें हिस्सा लेने के लिए साहिबगंज जिले से शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी शाहिद अख्तर व जिला समन्वयक श्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में 100 सदस्यीय टीम वनांचल एक्सप्रेस से रांची रवाना हुए. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि विभिन्न विद्याओं में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
चयनित टीम : लोक नृत्य में 15 सदस्यीय टीम में टेरेसा मरांडी, मोनिका मरांडी, तालझारी चंदन हांसदा, करवा लोक नृत्य में सुषमा कुमारी, शास्त्रीय नृत्य में कल्याणी कुमारी, युगल समसामयिक नृत्य में अर्जुन कुमार वहीं सुगम संगीत में ब्रजेश कुमार, एकल गीत में विमल साहा, लोकगीत समूह में कृष्ण वल्लभ सिंह, लोक गीत समूह रजनी साहा, एकल गायन संथाली मनीष टुडू, एकांकी नाटक में 15 सदस्यीय टीम में सामुअेल हांसदा, डॉक्यूमेंट्री फिल्म अमृत प्रकाश साह, पेंटिंग में आदित्य कुमार, रंगोली में सीमा कुमारी आदि शामिल है.