ओके ::: गदाई दियारा में अग्निपीडि़तों से मिले विधायक
संवाददाता, साहिबगंजजिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गदाई दियारा में बीती रात आग लगने से 10 घर जल गये. जिससे लाखों रुपये के सामान की क्षति हुई है. इधर सूचना मिलते ही विधायक अनंत ओझा ने गदाई दियारा पहुंच कर लोगों से बात की तथा अग्नि पीडि़तों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. […]
संवाददाता, साहिबगंजजिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गदाई दियारा में बीती रात आग लगने से 10 घर जल गये. जिससे लाखों रुपये के सामान की क्षति हुई है. इधर सूचना मिलते ही विधायक अनंत ओझा ने गदाई दियारा पहुंच कर लोगों से बात की तथा अग्नि पीडि़तों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी पीडि़त परिवारों को 5-5 किलो चावल, प्लास्टिक व अन्य सामग्री दी. मौके पर राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, भाजपा नेता बमबम मंडल, पंकज चौधरी, शिवशंकर यादव, सुदर्शन पासवान, अनंत सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे.——————————–फोटों नं 28 एसबीजी 24, 25 हैं.कैप्सन: शनिवार को पिडित परिवार से मिलते विधायकअनाज वितरण करते पदाधिकारी.