ओके….आंदोलन के मार्ग पर निवेशक
साहिबगंज . जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण निवेशकों का रुपया अब भी उन कंपनियों में फंसा हुआ है. यह बातें अभिकर्ता सुधीर साह ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कही. उन्होंने कहा है कि नन बैंकिंग कंपनी टावर इफोटेक, रोज वैली, सन प्लांट, सुराहा माइक्रो फाइनेंस सहित अन्य कंपनी में ताला लगे दो […]
साहिबगंज . जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण निवेशकों का रुपया अब भी उन कंपनियों में फंसा हुआ है. यह बातें अभिकर्ता सुधीर साह ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कही. उन्होंने कहा है कि नन बैंकिंग कंपनी टावर इफोटेक, रोज वैली, सन प्लांट, सुराहा माइक्रो फाइनेंस सहित अन्य कंपनी में ताला लगे दो वर्ष बीत गये. इसके बाद भी निवेशकों व गरीब मजदूरों का पैसा अब भी नहीं मिला है. सेबी निर्देशानुसार टावर इंफोटेक लिमिटेड के जमाकर्ताओं के हित में जो कागजात जिला समाहरणालय कार्यालय में जमा किया गया था वह कागजात अब भी यहीं पड़ा है. जबकि ये कागजात सेबी के पास या ऊपरी स्तर तक पहुंचना चाहिए था. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. यदि जिला प्रशासन ने इस संबंध में निवेशकों के हित में ठोस कदम उठाया होता तो आज वैसी स्थिति नहीं होती. जिला अभिकर्ता संघर्ष समिति के सदस्यों में भागवत मंडल, सुधीर कुमार साह, मनोज पंडित, पुरुषोत्तम मंडल, पूजा देवी, शांति देवी, शिवकुमार स्वर्णकार, नवीन कुमार ने निर्णय लिया की कि मार्च तक इस संबंध में कोई ठोस निदान नहीं हुआ तो सड़क पर आंदोलन करने के लिये बाध्य हो जायेंगे.