ओके::महिला कोषंाग में तीन मामले निष्पादित

संवाददाता, साहिबगंजसदर इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा ने की. कोषांग में रविवार को तीन पारिवारिक विवाद के मामले आये. जिसमें आवेदिका राखी देवी पति रामकुमार शर्मा निवासी आजाद नगर साहिबगंज, आवेदिका फूलकुमारी देवी निवासी पुरानी साहिबगंज, नरसिंह साह पिता प्रयाग साह निवासी शाहपुर नाथनगर भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 5:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजसदर इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर चंद्रमोहन झा ने की. कोषांग में रविवार को तीन पारिवारिक विवाद के मामले आये. जिसमें आवेदिका राखी देवी पति रामकुमार शर्मा निवासी आजाद नगर साहिबगंज, आवेदिका फूलकुमारी देवी निवासी पुरानी साहिबगंज, नरसिंह साह पिता प्रयाग साह निवासी शाहपुर नाथनगर भागलपुर के मामले आये. महिला कोषांग सदस्यों ने इन्हें समझा-बुझा कर मामला का निष्पादन किया. मौके पर कोषांग की सदस्य माला सिन्हा, सरिता पोद्दार, फरिदा खानम, अधिवक्ता संजीव पोद्दार, प्रेमलता टुडू, थाना प्रभारी एसके मिश्रा, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. ———————————–फोटों नं 1 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन:रविवार को महिला कोषांग में मामले का निष्पादन करते इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version