फोटों नं 1 एसबीजी 21, 22,23 हैं.कैप्सन: रविवार को मृतक का पडा शवरोते बिलखते परिजनजांच करती पुलिस प्रतिनिधि, मंडरो मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला शांति नगर गांव में रविवार की संध्या चार बजे जमीन विवाद को लेकर रंजीत पासवान ने अपने ही भाई 17 वर्षीय संजीत पासवान की हत्या गिट्टी काटने वाले पंजा से कर दी. हत्या के वक्त ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संजीत पासवान अपने घर में अकेला ही था. मां और उसकी छोटी बहन गांव में ही कहीं गई थी. क्रम में रंजीत पासवान अकेला पाकर अपने भाई के साथ झंझट करने लगा और लोहे के पंजा से मार कर हत्या कर भागने में सफल रहा. संबंध में मृतक की मां बिंदु देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दो कट्ठा जमीन की बिक्री की गई थी. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. ग्रामीणों के अनुसार रंजीत पासवान रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करता था. पूर्व में भी रेल विभाग में कई मामलों में अभियुक्त है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना के सअनि राजेश टुडू, सअनि मसीह दास होरो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं अभियुक्त फरार हो गया है.
ओके ::::: मिर्जाचौकी में दो कट्ठा जमीन को लेकर बहा खून
फोटों नं 1 एसबीजी 21, 22,23 हैं.कैप्सन: रविवार को मृतक का पडा शवरोते बिलखते परिजनजांच करती पुलिस प्रतिनिधि, मंडरो मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला शांति नगर गांव में रविवार की संध्या चार बजे जमीन विवाद को लेकर रंजीत पासवान ने अपने ही भाई 17 वर्षीय संजीत पासवान की हत्या गिट्टी काटने वाले पंजा से कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement