सहिया ईमानदारी से करें काम : सीएस
प्रतिनिधि, बोरियो सहिया को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो अविलंब सूचना दें. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने सोमवार को बोरियो सीएचसी मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि आप लोग ईमानदारी से कार्य करे. सरकार व प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जायेगी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कलवारी उरांव ने […]
प्रतिनिधि, बोरियो सहिया को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो अविलंब सूचना दें. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने सोमवार को बोरियो सीएचसी मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि आप लोग ईमानदारी से कार्य करे. सरकार व प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जायेगी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कलवारी उरांव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसमें 50 गांव से ग्राम स्वास्थ्य समिति व सहिया समिति के साथ जननी शिशु योजना, टीकाकरण, टीवी, बंध्याकरण, नसबंदी, ममता वाहन, कुपोषण, ग्राम स्वास्थ्य समिति के संचालन पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पीपी पांडे, डीपीएम राजीव कुमार, डीएफएम राजकिशोर पोद्दार, पीआइटी सदानंद यादव आदि थे…………………फोटों नं 2 एसबीजी 13,14 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक को संबोधित करते सीएसउपस्थित सहियागण