ओके :::::: दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के गोडाबाड़ी हाट से सटे पहाड़ की तलहटी से बरामद हुई अफसर अली की लाश के मामले में दो दिनों बाद भी जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में नाकाम है. ओपी पुलिस अबतक हत्या की वजह भी पता नहीं लगा पायी है. हालांकि मामले में बीती रविवार की शाम डीएसपी शशिभूषण […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के गोडाबाड़ी हाट से सटे पहाड़ की तलहटी से बरामद हुई अफसर अली की लाश के मामले में दो दिनों बाद भी जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने में नाकाम है. ओपी पुलिस अबतक हत्या की वजह भी पता नहीं लगा पायी है. हालांकि मामले में बीती रविवार की शाम डीएसपी शशिभूषण व ओपी प्रभारी राजेंद्र दास मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से आवश्यक पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक परिजनों को गोड्डा के योगनी से तारकेश्वर नामक युवक के फोन कर मृतक अफसर अली उर्फ सानू को खोजने पर पुलिस की अनुसंधान उलझ गयी है. परिजनों के अनुसार बीते रविवार को मृतक के छोटे भाई बादशाह के मोबाइल पर किसी तारकेश्वर नामक व्यक्ति ने फोन कर पिछले सप्ताह के शनिवार को सानू के योगनी आने पर मुलाकात होने की बात कही. इस पर पुलिस ने उस युवक के बारे में पता लगाने के लिए उसके नंबर का कॉल डिटेल्स रिपोर्ट सीडीआर और मोबाइल लोकेशन निकालने में जुट गयी है. इधर, डीएसपी शशिभूषण ने कहा कि हत्यारे को कतई बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की छानबीन कर रही है.