साहिबगंज . साहिबगंज जिले में मनरेगा कर्मियों के आधार सीडिंग का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. यही कारण है कि सूबे के 24 जिलों में साहिबगंज जिला 15 वें पायदान पर है. आधार कार्ड से खातों को जोड़ने में विलंब होने के कारण मजदूरों को केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है.
जिले के कुल नौ प्रखंड में बोरियो प्रखंड में सबसे अधिक 92.67 फीसदी आधार सीडिंग का कार्य किया जा सका है. इसके अलावा अन्य प्रखंडों में धीमी गति से चल रहा है.
डीडीसी मुकुंद दास ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, गुमला, गोड्डा, पाकुड़, सिमडेगा, रांची, दुमका जिले का क्रम नीचे है. सभी बीडीओ को शीघ्र लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.