ओके… एपीक को आधार से जोड़ने की पहल: उपायुक्त

रनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजएपीक को आधार नंबर से जोड़ने से के लिये जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगी. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन के सभाकक्ष में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि आज ही शत प्रतिशत एपीक कार्ड का शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण बनाने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

रनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजएपीक को आधार नंबर से जोड़ने से के लिये जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगी. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन के सभाकक्ष में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि आज ही शत प्रतिशत एपीक कार्ड का शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण बनाने के लिये एनइआरपीएपी कार्य योजना का शुभारंभ किया गया है. डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत भविष्य में ऑन लाइन वोटिंग का कार्य कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि आधार नंबर से एपीक कार्ड को जोड़ने से एक व्यक्ति दो या तीन जगह पर अपना नाम दर्ज करवा कर नहीं रख सकता है. अगर कोई व्यक्ति ऐसी गलती करता है तो उसे छह माह की सजा हो सकती है. वहीं अभियान को सफल बनाने के लिए जिला साक्षरता समिति ग्रामीण जागरूकता ग्रुप सहित अन्य एनजीओ को स्वीप कार्यक्रम से जोड़ कर पंचायत, गांव व बूथ लेवल तक जागरूकता अभियान चला कर लोगों को आधार नंबर से एपीक कार्ड को जुड़वाने के जागरूक किया जायेगा. मौके पर डीपीआरओ रामनिवास सिंह, सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, प्रो रंजीत सिंह, सभी बीडीओ सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे. …………………….फोटों नं 3 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते डीसी

Next Article

Exit mobile version