ओके::स्वाइन फ्लू की दवा प्राप्त करने को लेकर स्वास्थ्य निदेशक ने सीएस को लिखा पत्र
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज स्वाइन फ्लू से समय पर बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ रमेश प्रसाद ने साहिबगंज जिले के सीएस डॉ बी मरांडी को पत्र लिख कर स्वाइन फ्लू की दवा इनफ्लूंजा एच 1 एन 1 की दवा प्राप्त करने को कहा है. लिखे पत्र में डॉ रमेश […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज स्वाइन फ्लू से समय पर बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ रमेश प्रसाद ने साहिबगंज जिले के सीएस डॉ बी मरांडी को पत्र लिख कर स्वाइन फ्लू की दवा इनफ्लूंजा एच 1 एन 1 की दवा प्राप्त करने को कहा है. लिखे पत्र में डॉ रमेश ने कहा है कि आसेलटामीविर कैप्सूल 30 एमजी-200 पीस, 75 एमजी -400 पीस, सिरप-10 पीस शीघ्र प्राप्त कर लें. उन्होंने कहा कि आपके जिले को पूर्व में पीपीइ एन 95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क तथा भीटीएम कीट उपलब्ध करा दिया गया है.