ओके :::: बच्चा चोर समझकर युवक को पीटा
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के स्टेडियम रोड स्थित मुसलिम कब्रिस्तान में बीते गुरुवार को लोगों ने बच्चा चोर समझकर एक युवक की पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस की जांच में युवक और युवती के प्रेम व उसके साथ उपस्थित बच्चे उक्त महिला के होने की बात सामने आयी है. ओपी पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर मिट्टी मंजिल […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के स्टेडियम रोड स्थित मुसलिम कब्रिस्तान में बीते गुरुवार को लोगों ने बच्चा चोर समझकर एक युवक की पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस की जांच में युवक और युवती के प्रेम व उसके साथ उपस्थित बच्चे उक्त महिला के होने की बात सामने आयी है. ओपी पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर मिट्टी मंजिल करने कब्रिस्तान पहुंचे लोगों ने एक युवक-युवती और दो बच्चों को पहाड़ की ओर भागते हुए देखा. इसपर लोगों ने उनलोगों को बच्चा चोर समझ लिया. इसपर उसकी जबरदस्त पिटाई की गयी. इसकी सूचना पाकर जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया. युवक सकरूगढ़ का रहने वाला था.——————फोटो नंबर 07 एसबीजी 19 हैकैप्सन:- गुरुवार को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ कर ले जाती पुलिस.