ओके:::::: एनटीपीसी में लगी चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़
फोटो नंबर 7 एसबीजी 20 हैकैप्सन: शनिवार को चिकित्सा शिविर मे उमडी लोगो की भीड प्रतिनिधि, बोरियो एनटीपीसी फरक्का के सीएसआर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को बालक उच्च विद्यालय में मोती पहाड़ी में की गई. इस शिविर में एजीएम डीके झा ने बताया डॉ लाल और डॉ समनता द्वारा मरीजों को जांच कर […]
फोटो नंबर 7 एसबीजी 20 हैकैप्सन: शनिवार को चिकित्सा शिविर मे उमडी लोगो की भीड प्रतिनिधि, बोरियो एनटीपीसी फरक्का के सीएसआर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को बालक उच्च विद्यालय में मोती पहाड़ी में की गई. इस शिविर में एजीएम डीके झा ने बताया डॉ लाल और डॉ समनता द्वारा मरीजों को जांच कर नि:शुल्क दवा बांटी गयी. वहीं विद्यालय में बच्चों की भविष्य हेतु स्कूल बैग, थर्मस आदि वितरण करने की बात कही गई. मौके पर मैनेजर सुभाशिष राय, हेड कांस्टेबल गोबिंद मंडल, मुखिया टुनकू हेम्ब्रम, भाजपा नेता दयाल साह, शशिभूषण ठाकुर, सकिचन साह, लाल बिहारी, नबल साह आदि उपस्थित थे.