मरीजों ने किया हंगामा

बरहरवा सीएचसी में चिकित्सक नहीं रहने से आक्रोश बरहरवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहरवा में चिकित्सकों की कमी से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को इलाज के लिए सीएसची पहुंचे दर्जनों लोगों का इलाज नहीं होने पर वे सब्र खो बैठे तथा उन्होंने हंगामा किया. मरीजों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 4:24 AM

बरहरवा सीएचसी में चिकित्सक नहीं रहने से आक्रोश

बरहरवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहरवा में चिकित्सकों की कमी से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को इलाज के लिए सीएसची पहुंचे दर्जनों लोगों का इलाज नहीं होने पर वे सब्र खो बैठे तथा उन्होंने हंगामा किया.

मरीजों उनके परिजनों का कहना था कि सुबह से ही वे लोग इलाज के लिए बैठे हैं, लेकिन तो कई चिकित्सक ही है और ही कोई स्वास्थ्य कर्मी.

करीब दो घंटे तक चिकित्सकों के आने का इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे तो लोगों को गुस्सा बढ़ गया. बाद में इसकी सूचना पाकर महिला चिकित्सक डॉ सरिता टुडू अस्पताल पहुंची तथा मरीजों को समझाया. इसके बाद लोगों का इलाज शुरू हुआ.

जानकारी के मुताबिक, सावन में बरहरवा सीएचसी के एक चिकित्सक डॉ केके सिंह को देवघर में प्रतिनियुक्त किया गया है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो उससे पूर्व गवालखोर उपस्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ हसीम रजा को देवघर भेजा गया था. इस क्रम में उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द कर डॉ केके सिंह की देवघर में प्रतिनियुक्ति की गयी. बाद में सीएचसी में एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने की मांग पर विभाग की ओर से डॉ हसीम राजा को यहां भेजा गया.

वहीं डॉ हसीम रजा के बदले पतना प्रखंड के रांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ भोला प्रसाद सिंह को तत्काल सीएचसी में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी, लेकिन वे अबतक यहां नहीं आये.

क्या कहते है प्रभारी

बरहरवा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ काली दास मुमरू ने बताया कि हंगामा की जानकारी मिली है. जिला मुख्यालय में बैठक होने के कारण वे साहिबगंज चले आये है. ओपीडी में डॉ सरिता टुडू की ड्यूटी थी. जहां तक हंगामा किये जाने की बात है. बैठक से वापस आने के बाद मामले की जांच कर रिपोर्ट सीएस को भेज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version