ओके… शीघ्र उपलब्ध कराये छात्र-छात्राओं का आवेदन: ललिता
साहिबगंज . वित्तीय वर्ष 14-15 में क्रीड़ा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन इकाई के अंतर्गत वर्ग सात से दस तक के छात्र-छात्रा शीघ्र ही एसटी, एससी, ओबीसी के छात्र आवेदन जमा करे. यह बातें जिला कल्याण पदाधिकारी ललिता मिंज ने कही. उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त खेल में पिछड़ी जाति के छात्र-छात्रा जिन्होंने राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर […]
साहिबगंज . वित्तीय वर्ष 14-15 में क्रीड़ा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन इकाई के अंतर्गत वर्ग सात से दस तक के छात्र-छात्रा शीघ्र ही एसटी, एससी, ओबीसी के छात्र आवेदन जमा करे. यह बातें जिला कल्याण पदाधिकारी ललिता मिंज ने कही. उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त खेल में पिछड़ी जाति के छात्र-छात्रा जिन्होंने राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया हो उन्हें प्रोत्साहन इकाई के अंतर्गत आवेदन उपलब्ध कराया जाये.