एनआरएचएम के बैंक खाते से 9.70 लाख का गबन

राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल के तत्कालीन लिपिक सुशित कुमार द्वारा एनआरएचएम के बैंक खाता से नौ लाख 70 हजार 857 रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अलीमुद्दीन अंसारी के बयान पर थाना कांड संख्या 86/15 में भादवि कि धारा 420, 406, 409 के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 2:48 AM
राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल के तत्कालीन लिपिक सुशित कुमार द्वारा एनआरएचएम के बैंक खाता से नौ लाख 70 हजार 857 रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अलीमुद्दीन अंसारी के बयान पर थाना कांड संख्या 86/15 में भादवि कि धारा 420, 406, 409 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
उपाधीक्षक डॉ अलीमुद्दीन अंसारी ने बताया है कि सीएस साहिबगंज के ज्ञापांक 384/, 28 फरवरी के आलोक में वित्तीय वर्ष 2012-13 व 13-14 के संधारित रोकड़ पंजी का अंकेक्षण राज्यस्तरीय अंके क्षण दल रांची ने किया. इसमें 9,70,857 रुपये की वित्तीय अनियमितता पायी गयी है.
इसको लेकर अस्पताल में पदस्थापित लिपिक सुशित कुमार को पक्ष स्पष्ट करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया, लेकिन उसने तीन सप्ताह का समय मांगा. तीन सप्ताह बित जाने के बाद भी उसने पक्ष स्पष्ट नहीं किया. एनआरएचएम बैंक खाता से बगैर किसी आवश्यकता के राशि की निकासी की गयी. यह केवल वित्तीय अपराध ही नहीं, सरकारी राशि गबन का मामला है. इस मामले को लेकर राजमहल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version