ओके ::: बीमा कर्मचारियों ने किया हड़ताल, एलआइसी का काम ठप
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शशिभूषण रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के बाहर सोमवार को बीमा कर्मचारियों ने बीमा संशोधन विधेयक के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल करते हुए धरना पर बैठ गये. इस दौरान बीमा कर्मचारियों ने एलआइसी कार्यालय के सारे कार्यों को ठप कर दिया था. हड़ताल के संबंध में बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शशिभूषण रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के बाहर सोमवार को बीमा कर्मचारियों ने बीमा संशोधन विधेयक के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल करते हुए धरना पर बैठ गये. इस दौरान बीमा कर्मचारियों ने एलआइसी कार्यालय के सारे कार्यों को ठप कर दिया था. हड़ताल के संबंध में बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा व सचिव मिहिर कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से बीमा संशोधन विधेयक पारित करने पर बीमा कर्मचारी संघ ने विरोध जताते हुए एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर चले गये हैं. मौके पर मो सिबली, विक्रमदेव, सुबोध कुमार झा, स्टेनिस लकड़ा, रॉबर्ट सोरेन, विकास कुमार ओझा, बमबम कुमार तिवारी, लक्ष्मी रजक समेत अन्य उपस्थित थे.——————-फोटो नंबर 09 एसबीजी9,10 हैकैप्सन: सोमवार को बंद एलआइसी कार्यालय.कार्यालय के बाहर हड़ताल करते बीमा कर्मचारी.