ओके…. 87 ग्रामीण डाकघरों के डाकपाल हड़ताल पर

फोटो नं 10 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन . मंगलवार को धरना पर बैठे ग्रामीण डाकपाल कर्मी.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संताल परगना प्रमंडल दुमका के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत साहिबगंज जिले के 87 ग्रामीण डाकघरों के डाकपालों ने मंगलवार को साहिबगंज मुख्य डाकघर के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे. डाक कर्मियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

फोटो नं 10 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन . मंगलवार को धरना पर बैठे ग्रामीण डाकपाल कर्मी.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संताल परगना प्रमंडल दुमका के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत साहिबगंज जिले के 87 ग्रामीण डाकघरों के डाकपालों ने मंगलवार को साहिबगंज मुख्य डाकघर के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे. डाक कर्मियों ने डाक विभाग विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि जब तक हमलोगों की मांग को पूर्ण नहीं किया जाता है तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. इस बाबत संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि केंद्रीय संघ के निर्देशानुसार कार्यक्रम संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन, सर्किल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना, मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर अशोक कुमार, जयदेव तांती, रामवतार, सुरेश सिंह, रवि शर्मा, हसीमुद्दीन, नजरूल, इस्लाम, विनय कुमार, शिव कुमार, शिबू दास, डोमन मंडल, पप्पू, कल्पना मिर्धा उपस्थित थे. क्या है मांगे सप्तम वेतन आयोग कमेटी सेवानिवृत्त न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय की अध्यक्षता में की जाय, ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय करण करते हुए विभागीय कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं समान रूप से दी जाय, पोस्टमैन ग्रुप डी के नियुक्ति नियमों को बंद करके 1989 नियुक्ति नियमों को पुन: लागू करने अन्यथा रिक्त पद जीडीएस से भरा जाय, ग्रामीण डाक सेवकों के अनुकंपा आधारित नियुक्ति में अंक नियम बंद करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना जल्द लागू करने आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version