ओके::151 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
–हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ साहिबगंज शहर–सात दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह भागवत कथा को लेकर निकाली शोभा यात्रानगर प्रतिनिधि, साहिबगंज झरना कॉलोनी इमली टोला यज्ञ कमेटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा के प्रथम दिन मंगलवार की सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा […]
–हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ साहिबगंज शहर–सात दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह भागवत कथा को लेकर निकाली शोभा यात्रानगर प्रतिनिधि, साहिबगंज झरना कॉलोनी इमली टोला यज्ञ कमेटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा के प्रथम दिन मंगलवार की सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. जिसमें 151 महिलाएं शामिल हुई. वहीं पुरोहित व पुरुष भक्त अपने-अपने हाथों में पताका लेकर यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर झरना कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, पूर्वी फाटक, चैती दुर्गा, कमल टोला, नया टोला होते हुए गंगा घाट पहुंचा. जहां गंगा पूजन के बाद 151 महिलाओं ने अपने-अपने कलश में गंगा जल भर कर घाट रोड, हबीबपुर, टमटम स्टैंड, झरना कॉलोनी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश स्थापित किया. शोभा यात्रा में शामिल महिला व पुरुष भक्त हर-हर महादेव, भोले बाबा की जय के नारे भी लगा रहे थे. ———————————————–फोटो नं 10 एसबीजी 3,4,5,6 हैं.कैप्सन: मंगलवार को पूजन करते पुरोहितनेतृत्व करते पुरोहित कलश यात्रा में पताका लिए भक्त कलश लेकर गंगा घाट जाती महिलाएं