श्रद्धालुओं ने किया हवन कुंड का परिक्रमा
संवाददाता, साहिबगंजरूद्र महायज्ञ सह भागवत ज्ञान यज्ञ बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. पुरोहित आचार्य भागवत अनुरागी, पंडित प्रमोद पांडे, रंजय पांडे, प्रमोद पांडे , पंडित उमा कांत बाबा, पांडव बाबा, सुमंत पांडे, संजय पांडे, दयानंद पांडे, मदन मोहन पांडे, रंजीत पांडे, निशिकांत पांडे, निरंजन पांडे ने हवन यज्ञ कराया. यज्ञ स्थल पर ही […]
संवाददाता, साहिबगंजरूद्र महायज्ञ सह भागवत ज्ञान यज्ञ बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. पुरोहित आचार्य भागवत अनुरागी, पंडित प्रमोद पांडे, रंजय पांडे, प्रमोद पांडे , पंडित उमा कांत बाबा, पांडव बाबा, सुमंत पांडे, संजय पांडे, दयानंद पांडे, मदन मोहन पांडे, रंजीत पांडे, निशिकांत पांडे, निरंजन पांडे ने हवन यज्ञ कराया. यज्ञ स्थल पर ही कई प्रतिमा स्थापित की गयी है. इन प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मंटा मंडल, अजीत शर्मा, ननकी, सचिव मनोज पासवान, बाल कृष्ण, विकास सिंह, रमेश, पशुराम साह, गोपाल आदि जुटे हैं………….. फफोटो नं011 एसबीजी 12,13 हैकैप्सन- बुधवार को स्थापित प्रतिमापूजा करते पुरोहित फफोटो नं011 एसबीजी 12,13 हैकैप्सन- बुधवार को स्थापित प्रतिमापूजा करते पुरोहित