ओके ::: गदाई दियारा में जल्द बनेगा पुल : अनंत

संवाददाता, साहिबगंजविधानसभा सत्र के दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा द्वारा उठाये गये सवालों के जवाब में मंत्री सीपी सिंह ने जल्द उनकी मांग पूरी करने की बात कही है. अनंत ओझा ने कहा था कि सकरीगली से गदाइ दियारा के बीच पुल निर्माण कराया जाय. मंत्री ने जवाब में हरी झंडी दे दी है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजविधानसभा सत्र के दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा द्वारा उठाये गये सवालों के जवाब में मंत्री सीपी सिंह ने जल्द उनकी मांग पूरी करने की बात कही है. अनंत ओझा ने कहा था कि सकरीगली से गदाइ दियारा के बीच पुल निर्माण कराया जाय. मंत्री ने जवाब में हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही श्री ओझा ने साहिबगंज के कई मुद्दों को विधानसभा में उठाया. जबकि साहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण कब तक होगा कब शिलान्यास होगी, इस प्रश्न का उत्तर गुरुवार को मिलने की बात कही. इसके पहले भी विधायक ने सदन में खासमहल का मुद्दा उठाया. श्री ओझा ने कहा कि साहिबगंज जिला वर्षों से खासमहल की समस्या से जूझ रहा है. यहां के लोगों को आज भी जमीन का मलिकाना हक नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने इस समस्या के निदान के लिए कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग से शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया है.——————फोटों नं 11एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: विधायक अनंत ओझा.

Next Article

Exit mobile version