ओके ::::::: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का तीसरा दिन

खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूकफोटो नं 12 एसबीजी 17 है.कैप्सन: गुरूवार को प्रशिक्षण मे उपस्थित लोग15 अप्रैल तक सरकार के सहयोग से बनावा लेंगे शौचालय : ग्रामीणनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज नमामि गंगे प्रोजेक्ट को सफल बनाने को लेकर शहर के निर्माया सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:02 PM

खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूकफोटो नं 12 एसबीजी 17 है.कैप्सन: गुरूवार को प्रशिक्षण मे उपस्थित लोग15 अप्रैल तक सरकार के सहयोग से बनावा लेंगे शौचालय : ग्रामीणनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज नमामि गंगे प्रोजेक्ट को सफल बनाने को लेकर शहर के निर्माया सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन सदर प्रखंड के 13 गांव के लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. साथ ही स्वच्छता व गंगा तट को स्वच्छ रखने के बारे में बताया गया. वहीं द्वितीय पाली में टीम के सदस्यों ने 23 गांव में जाकर लोगों को घर में शौचालय बनाने की बात कही. मौके पर फीड बैक संस्था के एके सिन्हा अतिथि के शशिभूषण, सुबोध, अफजल काजमी, राजेश सिंह सहित 33 पंचायत के मुखिया, जल सहिया व उत्प्रेरक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version