ओके… क्रास बांध की मरम्मत को ले डीसी को लिखा पत्र
साहिबगंज . स्वामी विवेकानंद समाज सेवा संघ के सचिव रतन कुमार साह, बाबूजन टुडू, पप्पू मंडल, अजय रविदास, रंजीत साह, कालीचरण साह ने डीसी को पत्र लिखा. पत्र में गुमानी नदी के तीन मुहानी शिवा पहाड़ गांव के समीप बनाये गये क्रास बांध की मरम्मती की मांग की है. जिससे किसान को फसल व सिंचाई […]
साहिबगंज . स्वामी विवेकानंद समाज सेवा संघ के सचिव रतन कुमार साह, बाबूजन टुडू, पप्पू मंडल, अजय रविदास, रंजीत साह, कालीचरण साह ने डीसी को पत्र लिखा. पत्र में गुमानी नदी के तीन मुहानी शिवा पहाड़ गांव के समीप बनाये गये क्रास बांध की मरम्मती की मांग की है. जिससे किसान को फसल व सिंचाई में लाभ मिले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवा पहाड़ में शिक्षकों की नियुक्ति की जाय. दुर्गापुर, अर्जुनपुर गांव में यंग स्पोर्टिंग क्लब के कार्यालय का निर्माण कराने की मांग की है.