ओके :::::: भाजपा जन वितरण प्रणाली दुकान का कर रहे निगरानी
फोटोंनं 13 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को निगरानी करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, बोरियोभाजपा कार्यकर्ताओं का दूसरे दिन भी आपूर्ति विभाग एवं जन वितरण प्रणाली दुकान तक राशन पहुंचाने की निगरानी की गयी. प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि डोर टू डोर निगरानी करने से बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है. पहले जहां गोदाम खुलने […]
फोटोंनं 13 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को निगरानी करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, बोरियोभाजपा कार्यकर्ताओं का दूसरे दिन भी आपूर्ति विभाग एवं जन वितरण प्रणाली दुकान तक राशन पहुंचाने की निगरानी की गयी. प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि डोर टू डोर निगरानी करने से बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है. पहले जहां गोदाम खुलने के पश्चात बिचौलियों पर ताता लगा रहता था वहां अब कोई देखने को नहीं मिल रहा है. जो भी डीलर बिचौलियों पर आश्रित थे. उन पर एमओ से कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर संतोष साह, दिवाकर साह, मोहन रक्षित, भुवनेश्वर तुरी, विजय यादव, धर्मेंद्र साह, जयकांत भगत, हृदयानंद साह, दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.