गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने की खायी कसम

केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत गंगा को साफ रखने संबंधी जागरूकता रैली शुक्रवार को शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने निकाला. गंगा सफाई को लेकर पहली बार साहिबगंज में इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी भूमिका निभायी. बता दें कि केंद्र सरकार गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:31 AM
केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत गंगा को साफ रखने संबंधी जागरूकता रैली शुक्रवार को शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने निकाला. गंगा सफाई को लेकर पहली बार साहिबगंज में इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी भूमिका निभायी. बता दें कि केंद्र सरकार गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए 2500 किलोमीटर तक कार्य चल रहा है.
इसमें 85 किलोमीटर का इलाका साहिबगंज में आता है. रैली ने पूरे शहर का भ्रमण किया और सबने गंगा को स्वच्छ रखने की कसम खायी. तीन किलोमीटर तक रैली एक समान अपने साथ भीड़ लेकर चल रही थी. डीसी उमेश सिंह व एसपी सुनील भास्कर इसका नेतृत्व कर रहे थे. सुबह सात बजे रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट मैदान में हजारों लोगों का जुटान हो गया. रैली को हरी झंडी मिलते ही हाथों में तख्ती, बैनर व पोस्टर लिये लोग शहर भ्रमण को निकल पड़े. रैली ने गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, सब्जी मंडी रोड, स्टेशन रोड, कुलीपाड़ा, बड़तल्ला होते हुए गंगा तट पर पहुंचा. जहां आम सभा में तब्दील हो गया. रैली के आगे-आगे जैप-9 व जिला पुलिस के जवान चल रहे थे.
नौ घाटों पर कल होगी सफाई
शहर के 9 घाट गंगेश्वर नाथ धाम, पुरानी साहिबगंज, कबूतरखोपी घाट, शीतला मंदिर घाट, गोपाल पुल घाट, शकुंतला सहाय घाट, मुक्तेश्वर धाम घाट, बिजली घाट, फेरी घाट, संत जेवियर्स मंदिर घाट.
राजमहल में 18 को रैली व 20 को सफाई
राजमहल गंगा तट पर भी नमामि गंगे के तहत 18 मार्च को रैली गोशाला से गंगा तट तक तथा 6 घाटों पर 20 मार्च को सफाई अभियान का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version