प्रतिनिधि, साहिबगंज/राजमहल साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों व न्यायालय में लंबित 99,734 मामले का निष्पादन किया गया. साथ ही 33,72,30,511 रुपये की वसूली की गयी. प्रिंसिपल जिला जज ओपी पांडे ने लोक अदालत सुलह समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन करने का सबसे अच्छा साधन है. 146 मामले मोटेशन का डिस्पोजल हुआ. इसके अलावा बैंक, बिजली विभाग के राजस्व वसूली में वृद्धि हुई है. जिला जज वन आरबी सिंह ने कहा कि मनरेगा का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले, यह सबों का प्रयास है. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश एसके चौधरी, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन केबी सिंह, मुख्य न्यायिक पदाधिकारी अजय सिंह, न्यायिक पदाधिकारी एमपी त्रिपाठी, सचिव सुभाष, एसडीजेएम अजय श्रीवास्तव, एसी निरंजन कुमार आदि थे. इधर, राजमहल व्यवहार न्यायालय परिसर में भी शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एसडीजेए सह अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव योगेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुआ. इसमें मनरेगा से संबंधित मामलों का निष्पादन की गया. इसके अलावा विजली विभाग के 11 मामलों में 52477 रुपये, जमीन संबंधित 1645 मामलों में 42440 रुपये की वसूली की गयी. साथ ही निबंधन कार्यालय से संबंधित 1467 मामलों में 1,64,60,707 रुपये की वसूली की गयी. इस अवसर पर जेएम मनोज चंद्र झा, जेएम प्रथम पीके गोस्वामी, एपीपी राजीव उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव, मो जहीर शेख, विनय चंद्र साह, राजदीप यादव, शरद यादव आदि थे………….फोटों नं 14 एसबीजी 14,15 हैं.कैप्सन: शनिवार को द्वीप प्रङ्कावलित करते मुख्य अतिथिउपस्थित अधिवक्तागण व अन्य 4-लोक अदालत के दौरान मामलो का निष्पादन करते न्यायिक दंडाधिकारी 337230511 रूपया की वसूली
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत में 99734 मामले निष्पादित
प्रतिनिधि, साहिबगंज/राजमहल साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों व न्यायालय में लंबित 99,734 मामले का निष्पादन किया गया. साथ ही 33,72,30,511 रुपये की वसूली की गयी. प्रिंसिपल जिला जज ओपी पांडे ने लोक अदालत सुलह समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन करने का सबसे अच्छा साधन है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement