साहिबगंज : मालदा रेलवे डिवीजन के जमालपुर से साहिबगंज रेलखंड के बीच चलने वाली दो ट्रेन का परिचालन दोहरीकरण कार्य को लेकर शनिवार से रद्द कर कदया बा है.
इससे नियमित यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. साहिबगंज रेल प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि साहिबगंज-पीरपैंती के बीच दोहरीकरण कार्य को लेकर 14 से 22 मार्च तक भागलपुर-अजिमगंज पैसेंजर व जयनगर-हावड़ा बरौनी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद 23 मार्च से दोनों ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.