ओके…. दो ट्रेनें रद्द, यात्री रहे परेशान
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा रेल मंडल के साहिबगंज व पीरपैंती के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य को लेकर मालदा मंडल के आदेश पर लूप रेलखंड पर चलने वाली हावड़ा जयनगर व धुलियान पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि साहिबगंज-पीरपैंती रेलवे स्टेशन के बीच […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा रेल मंडल के साहिबगंज व पीरपैंती के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य को लेकर मालदा मंडल के आदेश पर लूप रेलखंड पर चलने वाली हावड़ा जयनगर व धुलियान पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि साहिबगंज-पीरपैंती रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी कारण 53042 डाउन, 53041 अप जयनगर हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को रद्द व 53022 डाउन धुलियान पैसेंजर का परिचालन साहिबगंज तक ही किया जा रहा है. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को जहां घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा हैं. ………………फोटों नं 15 एसबीजी 20,21 हैं.कैप्सन: रविवार को ट्रेन का इंतजार करते यात्रीपूछताछ केंद्र में लगी भीड़