यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने उमड़े श्रद्धालु
साहिबगंज . झरना कॉलोनी स्थित इमली टोला मैदान में रविवार को रूद्रचंडी यज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यज्ञ के छठे दिन भक्तों ने हवन कुंड की परिक्रमा की. कृष्णचंद्र शास्त्री के शिष्य कथावाचक रणजय कृष्ण शास्त्री ने भागवत कथा कही. मौके पर यज्ञ समिति के संयोजक वार्ड पार्षद नरेश राम, […]
साहिबगंज . झरना कॉलोनी स्थित इमली टोला मैदान में रविवार को रूद्रचंडी यज्ञ सह संगीतमय भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यज्ञ के छठे दिन भक्तों ने हवन कुंड की परिक्रमा की. कृष्णचंद्र शास्त्री के शिष्य कथावाचक रणजय कृष्ण शास्त्री ने भागवत कथा कही. मौके पर यज्ञ समिति के संयोजक वार्ड पार्षद नरेश राम, अध्यक्ष प्रेमलाल मंडल, सचिव मनोज पासवान, बासुकी मिश्रा, बालकृष्ण पासवान, रमेश, ललन सिंह, पिंटू, सुबोध, कंचन, विकास, छोटू आदि थे.