ओके… महिला कोषांग में दूसरे पक्ष के अभाव में नहीं निबटे मामले
फोटों नं 15 एसबीजी29 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक करते महिला कोषांग के सदस्य. संवाददाता, साहिबगंजशहर के नगर इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को महिला कोषांग की बैठक इंस्पेक्टर सीएम झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तीन आवेदन पर नोटिस दिया गया. जिसमें आवेदिका जोश्नआरा पति मो बिलाल, रसुलपुर दहला, मीरा देवी पति स्व बिहारी यादव, […]
फोटों नं 15 एसबीजी29 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक करते महिला कोषांग के सदस्य. संवाददाता, साहिबगंजशहर के नगर इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को महिला कोषांग की बैठक इंस्पेक्टर सीएम झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तीन आवेदन पर नोटिस दिया गया. जिसमें आवेदिका जोश्नआरा पति मो बिलाल, रसुलपुर दहला, मीरा देवी पति स्व बिहारी यादव, पुरानी साहिबगंज, नरसिंह साह पिता स्व प्रयाग साह शाहपुर नाथनगर जिला भागलपुर को बुलाया गया. तीनों आवेदन पर महिला कोषांग प्रभारी व सदस्यों ने चर्चा की. लेकिन द्वितीय पक्ष के मौजूद नहीं रहने के कारण कोई भी मामला निष्पादित नहीं हो सका. पुन: नोटिस के माध्यम से अगली बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर पुअनि प्रकाश तिग्गा, माला सिन्हा, सरिता पोद्दार, संजीव पोद्दार, साक्षर पुलिस उपेंद्र सिंह उपस्थित थे.