ओके::कम मजदूरी देने पर मजदूरों ने ठेकेदार को पीटा
-तीन मजदूरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, साहिबगंजकम मजदूरी भुगतान को लेकर शहर के सकरूगढ़ के रहने वाले ठेकेदार मंटू दास की रविवार को मजदूरों ने जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में ठेकेदार ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन मजदूरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार पेशे से राजमिस्त्री मंटू […]
-तीन मजदूरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, साहिबगंजकम मजदूरी भुगतान को लेकर शहर के सकरूगढ़ के रहने वाले ठेकेदार मंटू दास की रविवार को मजदूरों ने जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में ठेकेदार ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन मजदूरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार पेशे से राजमिस्त्री मंटू दास ठेका पर घर निर्माण का काम कराता है. एक घर के ढलाई में मजदूरों को 2500 रुपये देने की बात कह कर 2200 रुपये का भुगतान किया था. इससे नाराज मजदूर छोटू, अनंत, राजा समेत अन्य मजदूरों ने गुस्से में आ कर जमकर पिटाई कर दी. जिसमें ठेकेदार का सिर फट गया. वहीं प्रभारी नगर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. ————————————–फोटो नंबर 16 एसबीजी 20 हैकैप्सन: घायल ठेकेदार