ओके… सर्वे टीम ने लिया गंगा घाटों का जायजा
साहिबगंज . शहर के बिजली घाट पर मंगलवार को वॉपकोस लिमिटेड कंपनी दिल्ली की ओर से सर्वे किया गया. इस दौरान सर्वे टीम ने शकुंतला सहाय घाट, पुरानी साहिबगंज घाट सहित अन्य घाटों का सर्वे किया. वॉपकोस के जीएम इंजीनियर अमन शर्मा ने बताया कि डीपीआर का अंतिम रूप देने के लिए उन लोगों द्वारा […]
साहिबगंज . शहर के बिजली घाट पर मंगलवार को वॉपकोस लिमिटेड कंपनी दिल्ली की ओर से सर्वे किया गया. इस दौरान सर्वे टीम ने शकुंतला सहाय घाट, पुरानी साहिबगंज घाट सहित अन्य घाटों का सर्वे किया. वॉपकोस के जीएम इंजीनियर अमन शर्मा ने बताया कि डीपीआर का अंतिम रूप देने के लिए उन लोगों द्वारा सर्वे किया गया. मौके पर इंजीनियर खुशबू रानी, पवन सिंह, रवि सिंह, रामलाल परिहार्य उपस्थित थे.