मरगंग से मिला ट्रैक्टर चालक का शव, यूडी केस दर्ज
साहिबगंज. शहर से सटे महादेवगंज स्थित मरगंग में बीते रविवार को नहाने के क्रम में ट्रैक्टर चालक शेख धन्नो के डूब जाने के बाद बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों की मदद से उसका शव निकाला गया. ट्रैक्टर चालक का शव पूरी तरह से फूल गया था. मुफस्सिल थाना के एएसआइ अब्दुल वहाब खान व सूबेदार […]
साहिबगंज. शहर से सटे महादेवगंज स्थित मरगंग में बीते रविवार को नहाने के क्रम में ट्रैक्टर चालक शेख धन्नो के डूब जाने के बाद बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों की मदद से उसका शव निकाला गया. ट्रैक्टर चालक का शव पूरी तरह से फूल गया था. मुफस्सिल थाना के एएसआइ अब्दुल वहाब खान व सूबेदार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि बीते रविवार को ट्रैक्टर चालक के डूबने की सूचना मिली थी. इसके बाद से लगातार उसके शव ढूंढा जा रहा था. इसी बीच बुधवार को 96 घंटे के बाद मरगंग के पानी में उसका शव उपला कर बाहर निकला. इधर, ट्रैक्टर चालक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.