ओके…..अंडर 16 जिला टूर्नामेंट 20 से
साहिबगंज. अंडर 16 जिला टूर्नामेंट 14-15 का आयोजन 20 मार्च से सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव बोदी सिन्हा ने दी. बताया कि 20 मार्च को सुबह आठ बजे से जेएनभीएल साहिबगंज-यूनियवर्सल लॉयन के साथ, दोपहर 12:30 बजे से मेलबर्न स्टार-गोल्डन टाइगर के बीच, 21 मार्च को […]
साहिबगंज. अंडर 16 जिला टूर्नामेंट 14-15 का आयोजन 20 मार्च से सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव बोदी सिन्हा ने दी. बताया कि 20 मार्च को सुबह आठ बजे से जेएनभीएल साहिबगंज-यूनियवर्सल लॉयन के साथ, दोपहर 12:30 बजे से मेलबर्न स्टार-गोल्डन टाइगर के बीच, 21 मार्च को सुबह आठ बजे गोल्डन टाइगर-साहिबगंज वल्चर्स एवं दोपहर 12:30 बजे जेएनभीएल साहिबगंज-गोल्डन टाइगर, 22 मार्च को सुबह आठ बजे मेलबर्न स्टार-यूनियर्वल लॉयन व दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज वल्चर्स-जेएनभीएल साहिबगंज, 23 मार्च को सुबह आठ बजे यूनिवर्सल लाइन-गोल्डन टाइगर एवं दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज वल्चर्स-मेलबर्न स्टार साथ ही टीबीडी मेलबर्न स्टार बनाम जेएनभीएल साहिबगंज, साहिबगंज वल्चर्स जेआर बनाम् यूनिवर्सल लाइन के बीच मैच खेला जायेगा. सचिव श्री सिन्हा ने बताया कि मैच व्हाइट ड्रेस में खेला जायेगा. टूर्नामेंट में सिर्फ वैसे ही खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका जन्म एक अक्तूबर 2000 के बाद हुआ हो.