लंबित कच्ची सड़क निर्माण कार्य शुरू करने पर ग्रामीणों ने की डीसी से मुलाकात

साहिबगंज. शहर से सटे छोटा सोलबंधा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को समाहरणालय में डीसी उमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर मंडरो प्रखंड के बीडीओ से स्वीकृत कच्ची सड़क का निर्माण कराने की अनुमति देने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि छोटा सोलबंधा गांव से रसुलपुर दहला तक मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:02 PM

साहिबगंज. शहर से सटे छोटा सोलबंधा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को समाहरणालय में डीसी उमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर मंडरो प्रखंड के बीडीओ से स्वीकृत कच्ची सड़क का निर्माण कराने की अनुमति देने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि छोटा सोलबंधा गांव से रसुलपुर दहला तक मनरेगा के तहत 2500 फीट की कच्ची सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसमें 200 फीट सड़क मंडरो प्रखंड में पड़ता है. इस कारण से स्वीकृत कच्ची सड़क का निर्माण लंबित पड़ा हुआ है. इस कारण से छोटा सोलबंधा गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचने, बीमार को अस्पताल पहुंचाने समेत अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस पर बीडीओ मंडरो को अनुमति प्रदान करने से रेल दोहरीकरण व बाढ़ से प्रभावित छोटा सोलबंधा गांव के ग्रामीणों का बंद आवागमन का वैकल्पिक मार्ग खुल सके. इधर, डीसी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही कच्ची सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version