कथित पुलिसकर्मी ने युवक को फंसाने की धमकी देकर वसूले सात हजार
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के अंजुमन नगर में बीते सोमवार की रात कथित रूप से सादे लिबास में पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को मामले में फंसाने की धमकी देकर सात हजार रुपये वसूल लिये. सूत्रों के अनुसार अंजुमन नगर में एक युवक दो पुलिसकर्मी के साथ शराब पी रहे थे. इसी क्रम में खुले में दो युवकों […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के अंजुमन नगर में बीते सोमवार की रात कथित रूप से सादे लिबास में पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को मामले में फंसाने की धमकी देकर सात हजार रुपये वसूल लिये. सूत्रों के अनुसार अंजुमन नगर में एक युवक दो पुलिसकर्मी के साथ शराब पी रहे थे. इसी क्रम में खुले में दो युवकों ने शराब पीने का विरोध किया. बात गाली-गलोज तक पहुंच गयी. इस पर पुलिसकर्मी को शराब पीला रहे युवक ने विरोध कर रहे युवकों को सबक सीखाने के मकसद से अपने घर से एक देशी कट्टा और दो कारतूस ला कर युवक के कमर में जबरदस्ती लगा कर मामले में फंसा देने की धमकी दी. बाद में डराने की नियत से उसे जिरवाबाड़ी ओपी ले जाने की बात कह कर हबीबपुर स्थित एक बथान पर ले गये. जहां बथान के मालिक ने उस युवक की पिटाई की और जेल भेजने की धमकी देकर उससे सात हजार रुपये ऐंठ लिये. इससे एक दिन पहले भी शहर के चौक बाजार स्थित एक होटल से मुंगेर को फरजी तौर पर उठा कर 20 हजार रुपये वसूले गये थे. इस संबंध में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास से पूछने पर उन्होंने ऐसी कोई भी घटना से इनकार किया है. लेकिन लोग डरे-सहमे हुए हैं. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. अंजुमन नगर, गोड़ाबाड़ी हाट, पश्चिमी रेलवे फाटक, एलसी रोड, पंचमोड़वा व रसुलपुर दहला क्षेत्र के कई युवकों के साथ ऐसी घटना घट चुकी है. सादे लिबास पहने पुलिस के साथ हबीबपुर, एलसी रोड, कुलीपाड़ा क्षेत्र के असामाजिक तत्व साथ में रहते हैं. स्थानीय गुंडा व पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.