ओके :: विधवा ने डीसी से लगायी गुहार
दबंगों से जमीन मुक्त कराने का अनुरोध प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रखंड के सकरीगली स्थित शुक्र बाजार निवासी विद्या मोसमात ने डीसी को पत्र लिखकर अपने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि उनके पति स्व बटोरन गोप के नमा पर जमाबंदी नंबर 60, मौजा की एक बीघा एक कट्ठा व […]
दबंगों से जमीन मुक्त कराने का अनुरोध प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रखंड के सकरीगली स्थित शुक्र बाजार निवासी विद्या मोसमात ने डीसी को पत्र लिखकर अपने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि उनके पति स्व बटोरन गोप के नमा पर जमाबंदी नंबर 60, मौजा की एक बीघा एक कट्ठा व 16 धुर की जमीन है. इस जमीन का राजस्व 1974-75 में जमा कराया था. इसके बाद उसके पति की मृत्यु हो गयी और लगान जमा नहीं हो पाया. इस जमीन पर सरकारी कर्मचारी और वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सरकारी डाक में वर्ष 1968 में लेने की बात कह कर कब्जा किये हुए है. इसका विरोध करने पर उनलोगों द्वारा मारपीट की जाती है. पीडि़ता ने डीसी से जमीन को मुक्त कराने की मांग की है.