साहिबगंज. समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को डीडीसी सतीश चन्द्रा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा की गयी. बत्ताया गया कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा आगामी 11 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9.45 बजे से शुरू होकर 1:00 बजे तक चलेगी. इसमें मैट्रिक की परीक्षा संचालित होगी. जबकि द्वितीय पाली में 2:00 बजे से 5:15 बजे तक इंटर की परीक्षा होगी. बताया गया कि इंटर की परीक्षा के लिए कुल 16 केंद्र बनाये गये हैं. कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय के कुल 8862 परीक्षाथी सम्मिलित होंगे. मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 36 केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 13509 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. डीडीसी सतीश चन्द्रा ने सीसीटीवी कैमरे की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने काे कहा. डीईओ ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में जमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय एवं रेलवे उच्च विद्यालय को इस बार केंद्र नहीं बनाया गया है. जबकि इस बार मैट्रिक की परीक्षा के लिए तीन नए केंद्र मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक बोरियो एवं स्वामी विवेकानंद मध्य विद्यालय श्रीधर उधवा बनाए गए हैं. इसी प्रकार इंटर की परीक्षा के लिए उच्च विद्यालय तीनपहाड़ एवं बुनियादी विद्यालय तालझारी को भी केंद्र बनाया गया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर अंगारनाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, डीटीओ मिथिलेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है