रैली में बांस के कमची से घायल हुई छात्र
राजमहल : रैली में ना तो एंबुलेंस की सुविधा थी ना ही फस्ट एड की व्यवस्था थी. इस दौरान यह पोल तब खुली जब एक बच्ची का हाथ रैली में बांस के कमची से कट गया. जानकारी के अनुसार गौशाला के पास से निकली जागरूकता रैली में मध्य विद्यालय नया बाजार के षष्टम के छात्र […]
राजमहल : रैली में ना तो एंबुलेंस की सुविधा थी ना ही फस्ट एड की व्यवस्था थी. इस दौरान यह पोल तब खुली जब एक बच्ची का हाथ रैली में बांस के कमची से कट गया. जानकारी के अनुसार गौशाला के पास से निकली जागरूकता रैली में मध्य विद्यालय नया बाजार के षष्टम के छात्र साहिबा खातून भी शामिल थी. दूसरे बच्चों की तरह वो भी बांस के कमाची में लगा झंडे को पकड़ी थी. कमची धारदार होने के कारण साहिबा का हाथ कट गया.