प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के नेताजी सुभाष कॉलोनी स्थित संत जोसेफ स्कूल के मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को अबतक एडमिट कार्ड नहीं वितरण किये जाने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. चूंकि आगामी 21 मार्च से जमालपुर परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होनी वाली है. हालांकि अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार व श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय से प्रबंधन से बातचीत करने के बाद मामले को शांत कराया. इस दौरान एडमिट कार्ड लेने के लिए विद्यालय पहुंचे अभिभावक बमबम मंडल, मंटू राय, मो नियाजुल, वंदना उरांव ने बताया कि पिछले नौ मार्च से एडमिट वितरण के लिए छात्र-छात्राओं को दौड़ाया जा रहा है. अंतिम तिथि 19 मार्च को एडमिट कार्ड देने के लिए बुलाया गया था. एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर सभी अभिभावक विद्यालय पहुंचे. लेकिन विद्यालय के प्राचार्य वीवीएन नस्कर नहीं मिले. इधर, प्राचार्य वीवीएन नस्कर ने बताया कि 20 मार्च को एडमिट कार्ड स्कूल से वितरण कर दिया जायेगा. 24 मार्च से 28 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा होगी. मौके पर दर्जनों अभिभावक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.———————-फोटो नंबर 19 एसबीजी 10 व 11 हैकैप्सन: गुरुवार को संत जोसेफ स्कूल के बाहर हंगामा करते अभिभावकमामले की जानकारी लेते अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमारआज पूर्वाह्न 10 बजे से मिलेगा स्कूल में एडमिट कार्ड, 24 से 28 मार्च तक होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर अभिभावकों ने बवाल काटा
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के नेताजी सुभाष कॉलोनी स्थित संत जोसेफ स्कूल के मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को अबतक एडमिट कार्ड नहीं वितरण किये जाने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. चूंकि आगामी 21 मार्च से जमालपुर परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होनी वाली है. हालांकि अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार व श्रवण कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement