ओके ::::: ट्रक ड्राइवर से मांगी रंगदारी, गया जेल
मंडरो. थाना क्षेत्र के खनन चेकनाका के समीप शुक्रवार को ट्रक ड्राइवर से दो हजार रुपये रंगदारी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने मिर्जाचौकी गांधी नगर निवासी मंगल पोद्दार को पकड़ कर मिर्जाचौकी थाना को सुपुर्द किया है. संबंध में ट्रक सं बीआर06जी 5337 का चालक भरत राय ने मिर्जाचौकी थाना को आवेदन देकर रंगदारी […]
मंडरो. थाना क्षेत्र के खनन चेकनाका के समीप शुक्रवार को ट्रक ड्राइवर से दो हजार रुपये रंगदारी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने मिर्जाचौकी गांधी नगर निवासी मंगल पोद्दार को पकड़ कर मिर्जाचौकी थाना को सुपुर्द किया है. संबंध में ट्रक सं बीआर06जी 5337 का चालक भरत राय ने मिर्जाचौकी थाना को आवेदन देकर रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. चालक भरत राय ने लिखित आवेदन में बताया कि चेकनामा के समीप वे ट्रक रोक कर टायर की हवा चेक करवा रहा था. तभी मंगल पोद्दार नामक व्यक्ति 2000 रुपये रंगदारी मांगने लगा. नहीं देने पर जबरन पॉकेट में हाथ डाल कर 2 हजार रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस निकाल कर भागने लगा. तभी ग्रामीणों के सहयोग से उक्त आरोपी को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. संबंध में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी मंगल पोद्दार को जेल भेज दिया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.