भूमि अधिग्रहण बिल लाना जनता के साथ धोखा : मालेक

पतना/बोरियो : सीपीआइएम बरहरवा-पतना लोकल कमेटी के तत्वावधान में 15 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्टी के मालेक अस्तर ने किया. श्री अस्तर ने कहा कि पतना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि जमीन कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:09 AM

पतना/बोरियो : सीपीआइएम बरहरवा-पतना लोकल कमेटी के तत्वावधान में 15 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व पार्टी के मालेक अस्तर ने किया. श्री अस्तर ने कहा कि पतना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि जमीन कोई नहीं ले सकेगा.

लेकिन केंद्र द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाना, यहां की जनता के साथ धोखा है. धरना के बाद कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर शशिलाल मुर्मू, बैजनाथ शर्मा, दान सिंह हांसदा, मेरीशीला मरांडी, जोहनथा वरिया, सोनामति मुर्मू, चतुर सोरेन आदि थे.

इधर, बोरियो प्रखंड कार्यालय में भी शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध मे सीपीआइएम प्रखंड कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन मंटू उरांव के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन के बाद छह सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. इस अवसर पर आशीष रंजन, मांझी हांसदा, जॉन किस्कू, गोविंद टुडू, नटवा सोरेन, बड़का मुर्मू आदि थे.

Next Article

Exit mobile version