ओके :::::: शहर में शट डाउन के नये तरीके से गहराया विद्युत संकट
साहिबगंज . नगर क्षेत्र को इन दिनों गंभीर विद्युत संकट से जूझना पड़ा रहा है. फूल लोड बिजली रहने के बावजूद शहर को रोजाना दिन में करीब 8 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है. वहीं पिछले दो-तीन दिनों से दिन में दो से तीन घंटे का शट डाउन लिया जा रहा है. इसी […]
साहिबगंज . नगर क्षेत्र को इन दिनों गंभीर विद्युत संकट से जूझना पड़ा रहा है. फूल लोड बिजली रहने के बावजूद शहर को रोजाना दिन में करीब 8 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है. वहीं पिछले दो-तीन दिनों से दिन में दो से तीन घंटे का शट डाउन लिया जा रहा है. इसी प्रकार पहले आवश्यक होने पर शाम को सात से आठ बजे तक एक घंटे का शट डाउन लिया जाता था. बहरहाल शहर के दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की है.