ओके…. विश्व वानिकी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज कॉलेज के विज्ञान भवन में शनिवार को विश्व वानिकी दिवस पर वन प्रमंडल व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य के अस्तित्व के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज कॉलेज के विज्ञान भवन में शनिवार को विश्व वानिकी दिवस पर वन प्रमंडल व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य के अस्तित्व के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है. मानव और पर्यावरण के बीच अन्योन्याश्रय संबंध है. जिस प्रकार गर्भस्थ शिशु अपनी नाभि के जरिये अपनी मां से जीवन प्राप्त करता है. उसी प्रकार मानव भी अपने अस्तित्व के लिए पर्यावरण पर निर्भर है. सहायक वन संरक्षक चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और संतुलन आवश्यक है. भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कॉर्डिनेटर डा रंजीत सिंह ने की. जबकि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में डा मीरा चौधरी, प्रो कुणालकांत, प्रो साहिस्ता शामिल थीं. मौके पर प्रो प्रकाश रंजन, प्रो रंजीत सिंह, सेवानिवृत्त वन क्षेत्र पदाधिकारी हृदयानंद सिंह उपस्थित थे. ……………………………फोटों नं 21 एसबीजी 16 व 17 हैं.कैप्सन: शनिवार को साहिबगंज कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का उदघाटन करते मुख्य अतिथि. उपस्थित छात्र-छात्रा.