पहाड़िया पंचायतों में नहीं बंट रहा अनाज
पहाड़िया समुदाय की हुई बैठक, ग्रामीणों ने कहा साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के दुर्गाटोला पंचायत भवन में हीरालाल पहाड़िया की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें वन की अवैध कटाई पर रोक, जल की समस्याओं पर चर्चा एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि राशन का चावल […]
पहाड़िया समुदाय की हुई बैठक, ग्रामीणों ने कहा
साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के दुर्गाटोला पंचायत भवन में हीरालाल पहाड़िया की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें वन की अवैध कटाई पर रोक, जल की समस्याओं पर चर्चा एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि राशन का चावल अंत्योदय व बीपीएल परिवारों को दिया जाता है.
प्रखंड में जाकर लाने में कठिनाई होती है. इसको देखते हुए पंचायत में ही चावल वितरण करने की व्यवस्था करने, बाहरी लोगों द्वारा कच्च पेड़ काटकर ले जाने पर रोक लगाने, ग्राम सेवक एवं भीएलडब्ल्यू द्वारा बिना आम सभा किये ग्रामीणों की हस्ताक्षर करा लेने एवं रजिस्टर में योजनाओं का नाम दर्ज नहीं किये जाने पर आपत्ति व्यक्त की गयी.
योजनाओं का नाम दर्ज करने के अलावे दुर्गाटोला पंचायत में बिजली का खंभा गाड़ने के बाद बिजली नहीं पहुंचने पर प्रशासन को आवेदन देने की निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि बोरियो प्रखंड में बांसकोला, पोखरिया पहाड़, छोटा भिरंडा, फूल पहाड़ आता है. जिसका अंचल मंडरो कर दिया गया है.
जाति, निवास बनाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मंडरो से बोरियो अंचल करने की बात कही गयी. पंचायत दुर्गा टोला में मोबाइल का टावर लगाया गया है. जो बंद है उसे चालू करने की भी बात की गयी.
बैठक में ग्राम प्रधान सामू पहाड़िया, नवगाछी पहाड़ के बद्री पहाड़िया, सूमो पहाड़िन, दुर्गा टोला राजू मुमरू, पोखरिया के लेडी पहाड़िन, जरमण मुमरू, विजय हांसदा, संझली मरांडी, मरांग कुड़ी किस्कू, गुहिया पहाड़िया सहित कई पंचायत के दर्जनों पहाड़िया सदस्य उपस्थित थे. बैठक के बाद एक शिष्टमंडल डीसी, एसपी, एसडीओ व जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र सौंपा.