ओके…. तैलिक साहू महासभा भवन व छात्रावास का निर्माण शीघ्र
– नगर कमेटी के अध्यक्ष बने नंदगोपाल.प्रतिनिधि, साहिबगंजअखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा जिला शाखा साहिबगंज की बैठक रविवार को केलाबाड़ी पोखरिया में गणेश प्रसाद साहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश सचिव अशोक कुमार साहा उपस्थित थे. इस दौरान सर्वसम्मति से समाज को आगे बढ़ाने के लिये अतिशीघ्र समाज भवन व छात्रावास बनाने का निर्णय […]
– नगर कमेटी के अध्यक्ष बने नंदगोपाल.प्रतिनिधि, साहिबगंजअखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा जिला शाखा साहिबगंज की बैठक रविवार को केलाबाड़ी पोखरिया में गणेश प्रसाद साहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश सचिव अशोक कुमार साहा उपस्थित थे. इस दौरान सर्वसम्मति से समाज को आगे बढ़ाने के लिये अतिशीघ्र समाज भवन व छात्रावास बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अतिशीघ्र जमीन क्रय किया करने की सहमति बनी. समाज के अक्षय लाल साहा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही नगर कमेटी व युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष नंदगोपाल साहा, संरक्षक बासुदेव साहा, संयोजक अनिरुद्ध प्रयास, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहा सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गये. वहीं युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सचिव विजय कुमार, महामंत्री कृष्णा साह, कोषाध्यक्ष संतोष साह सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया. इस अवसर पर पुरन साह, मथुरा प्रसाद साह, एतवारी साहा, प्रदीप साह, हीरा प्रसाद साहा, दशरथ साह, जयराम साह, जयप्रकाश साह, सुखदेव साह, प्रमोद साह, प्रयास साह, हरेंद्र प्रसाद साह, घनश्याम साह, हरिवल्लभ साह आदि थे………….फोटों नं 22 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: बैठक मे उपस्थित समाज के सदस्य.