स्काउट के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान
फोटों नं 22 एसबीजी 8 हैं.कैप्सन: रविवार को सफाई करते स्काउट के बच्चे प्रतिनिधि, साहिबगंजपूर्व रेलवे सिदो कान्हू ओपन ग्रुप के स्काउट रोबर लीर्ड्स एनसी गोस्वामी के निर्देश पर सहायक स्काउट मास्टर विजय कुमार व सहायक मास्टर लक्ष्मण चंद्र दास के नेतृत्व में शहर में गंगा के बिजली घाट पर रविवार को सफाई अभियान चलाया […]
फोटों नं 22 एसबीजी 8 हैं.कैप्सन: रविवार को सफाई करते स्काउट के बच्चे प्रतिनिधि, साहिबगंजपूर्व रेलवे सिदो कान्हू ओपन ग्रुप के स्काउट रोबर लीर्ड्स एनसी गोस्वामी के निर्देश पर सहायक स्काउट मास्टर विजय कुमार व सहायक मास्टर लक्ष्मण चंद्र दास के नेतृत्व में शहर में गंगा के बिजली घाट पर रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. स्काउट के सदस्यों ने बिजली घाट, गंगा किनारे व मंदिर परिसर मे फैले गंदगी की सफाई की. साथ ही लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील की. इस अवसर पर अभिषेक कुामर, राजकुमार राम, किशनलाल राम, शुभम कुमार, शुभम सागर, अमित कुमार, गोविंद महतो, हरिष पटवा, यशोवर्द्धन, रजनीकांत पासवान, विकास पासवान आदि थे. इधर, जिला सफाई समिति की ओर से रविवार को वार्ड नंबर चार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में नवीन भगत, संजय पटेल, अमित चौरसिया, अनंत किशोर, प्रकाश पोद्दार आदि थे.