संगठन परिवार का स्वरूप : अनंत

बीएसएस यूनियन ने मनाया वार्षिकोत्सवसंगठन मजबूती पर की चर्चा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसंगठन परिवार का स्वरूप होता है. यह बातें बीएसएस यूनियन शाखा साहिबगंज के जिला सचिव अंनत कुमार वर्मा ने रविवार को कही. वे रेलवे जेनरल इंस्टट्यूट के मैदान में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन शाखा साहिबगंज की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहंुचे थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:03 PM

बीएसएस यूनियन ने मनाया वार्षिकोत्सवसंगठन मजबूती पर की चर्चा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसंगठन परिवार का स्वरूप होता है. यह बातें बीएसएस यूनियन शाखा साहिबगंज के जिला सचिव अंनत कुमार वर्मा ने रविवार को कही. वे रेलवे जेनरल इंस्टट्यूट के मैदान में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन शाखा साहिबगंज की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहंुचे थे. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य यूनियन से जुड़ कर रहते हुये अपनी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करे. इसके पूर्व सचिव ने वर्ष भर के कार्यों का विवरण व रणनीति की जानकारी सदस्यों को दी. सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने व विस्तार करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अमित पांडे, रोमित भगत, अमित कुमार, सुनील कुमार, मुकेश सिन्हा, मृदुल रवि, अमृतेश, अरुण, आनंद आदि थे………………… फोटों नं 22 एसबीजी9,10 हैं.कैप्सन: रविवार को उपस्थित सदस्यों को ंसबोधित करते पदाधिकारीउपस्थित सदस्यगण

Next Article

Exit mobile version