झूठ कहकर वार्ड पार्षदों से कराया गया था हस्ताक्षर
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर पर्षद के कतिपय वार्ड पार्षदों द्वारा बीते 21 मार्च को विकास भवन में डीसी से मुलाकात कर हुई वार्ता में कोई भी वार्ड पार्षद उपस्थित नहीं थी. जिन वार्ड पार्षद का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया है. उसमें से वार्ड पार्षद फिरदौस तरन्नुम, शिशु सिन्हा, बीबी नूरजहां, रोशन देवी और कृष्णा देवी […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर पर्षद के कतिपय वार्ड पार्षदों द्वारा बीते 21 मार्च को विकास भवन में डीसी से मुलाकात कर हुई वार्ता में कोई भी वार्ड पार्षद उपस्थित नहीं थी. जिन वार्ड पार्षद का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया है. उसमें से वार्ड पार्षद फिरदौस तरन्नुम, शिशु सिन्हा, बीबी नूरजहां, रोशन देवी और कृष्णा देवी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनलोगों से बीते दिनों कुछ वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षद पति ने उनलोगों के घर आकर शहर की साफ-सफाई व विकास के मुद्दे पर बैठक करने को कहकर हस्ताक्षर कराया था. सभी वार्ड पार्षद ने कहा कि उनलोगों के साथ विश्वासघात किया गया. उनलोगों के साथ विश्वासघात करने वाले वे लोग मर्माहत हैं. ऐसा करने वाले वार्ड पार्षद पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर विकास के राह में बाधक बन रहे हैं.