ओके::दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

प्रतिनिधि, साहिबगंजराजमहल थाना क्षेत्र के बेंगडूब्बी गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के सौदागर महतो और उसकी बहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजराजमहल थाना क्षेत्र के बेंगडूब्बी गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के सौदागर महतो और उसकी बहन सुशीला कुमारी के साथ पड़ोस के धनेश्वर महतो, डोली कुमारी, दौलत महतो, निमिया देवी, कुशिया देवी, मंटू महतो आदि ने मारपीट की. जिसमें सौदागर महतो और उसकी बहन सुशीला कुमारी का सिर फट गया. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि डेढ़ माह पहले भी उनके पड़ोसियों ने उनलोगों के साथ मारपीट की थी. इसका मामला राजमहल कोर्ट के अधीन है. इधर, राजमहल थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. ——————————————–फोटो नंबर 23 एसबीजी 26 हैकैप्सन: सोमवार को अस्पताल परिसर में बैठे घायल

Next Article

Exit mobile version