अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

संवाददाता, साहिबगंजझारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से साहिबगंज में अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 मार्च से किया गया है, जो 30 मार्च तक चलेगा. संघ के सचिव बोदी सिन्हा ने बताया कि झारखंड के चार जिले कोडरमा, सरायकेला, पलामू, पाकुड़ भाग ले रहे हैं. सभी मैच सिदो कान्हू स्टेडियम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

संवाददाता, साहिबगंजझारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से साहिबगंज में अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 मार्च से किया गया है, जो 30 मार्च तक चलेगा. संघ के सचिव बोदी सिन्हा ने बताया कि झारखंड के चार जिले कोडरमा, सरायकेला, पलामू, पाकुड़ भाग ले रहे हैं. सभी मैच सिदो कान्हू स्टेडियम में होगी. 25 मार्च को कोडरमा व सरायकेला, 26 मार्च को पलामू व पाकुड़, 27 मार्च को कोडरमा व पाकुड़, 28 मार्च को पलामू व सरायकेला, 29 मार्च को पाकुड़ व सरायकेला, 30 मार्च को कोडरमा व पलामू के बीच मैच होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं 15 मार्च को अंडर 14 के खिलाडि़यों के चयन के लिए पुलिस लाइन मैदान में सुबह 9 बजे से ट्रायल रखा गया है. सभी खिलाड़ी जन्म प्रमाण व विद्यालय प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे. चयनित खिलाड़ी 25 मार्च को पाकुड़ के लिये रवाना होंगे. पाकुड़ में साहिबगंज टीम का मुकाबला हजारीबाग, जामताड़ा व दुमका के बीच होगा.

Next Article

Exit mobile version